खबर के अनुसार बिहार में सभी सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों का वेरिफिकेशन 1 अगस्त 2024 से किया जायेगा। दस्तावेज वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सभी जिले के डीआरसीसी में होगी। इसको लेकर जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
बता दें की बिहार में सभी अभ्यर्थी का आधार और बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। सबसे पहले इनका ऑनलाइन अटेंडेंटस लिया जायेगा। इसके बाद ही काउंसलिंग की जाएगी, काउंसलिंग की अधिकांश प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही होगी।
दरअसल सभी अनुशंसित शिक्षकों की काउंसलिंग उन्हें आवंटित जिले के डीआरसीसी में करायी जाएगी। किस अभ्यर्थी को काउंसलिंग के लिए कब उपस्थित होना है। इसकी जानकारी उनके माेबाइल रजिस्टर्ड नंबर पर 31 जुलाई को दे दी जायेगी।
0 comments:
Post a Comment