खबर के अनुसार टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल को देखते हुए ओला कंपनी ने अब टैक्सी चालकों को 20 रुपये प्रति किलोमीटर किराया देने की शर्त को मंजूरी दे दी है। ऐसे में कंपनी अगर 20 रुपये प्रति किलोमीटर किराया ड्राइवर को देती हैं तो इसकी भरपाई यात्री से की जाएगी।
बता दें की वाहन चालकों पर जीएसटी समेत कई तरह के टैक्स लगाए जाते हैं, जिससे ड्राइवर की इनकम कम होती हैं। लेकिन अब 20 रुपये की बढ़ोत्तरी होने से ड्राइवरों को आर्थिक फायदा होगा। लेकिन इस मूल्य वृद्धि का बोझ यात्रियों के कंधों पर पड़ेगा।
दरअसल ओला और उबर कंपनियों द्वारा ड्राइवरों की कीमतें नहीं बढ़ाए जाने पर इन टैक्सी ड्राइवरों ने 24 जुलाई की शाम को हड़ताल शुरू कर दिया था और टैक्सी की बुकिंग बंद कर दी थी। जिसके बाद कंपनी ने 20 रुपये प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाने का ऐलान किया हैं।
0 comments:
Post a Comment