खबर के अनुसार बिहार को केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग से लगभग दो लाख 50 हजार की संख्या में आवास निर्माण की हरी झंडी मिली है। अगस्त महीने में ही राज्य के 2.5 लाख लोगों को घर उपलब्ध कराया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।
बता दीं की बिहार को केंद्र सरकार की मदद से ग्रामीण इलाकों के 2.5 लाख लोगों के लिए घर की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, ढाई लाख के अलावा बिहार में शेष आवासों को निर्माण कार्य राज्य योजना से कराने पर विचार किया जा रहा हैं।
बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की हैं। मुख्यमंत्री से स्वीकृति मिलने के बाद बाकि बचे लाभुकों के लिए आवास निर्माण राज्य सरकार के पैसे से किया जायेगा और सभी को घर उपलब्ध कराई जाएगी।
0 comments:
Post a Comment