बिहार में सैकड़ों एकड़ की सरकारी जमीन गायब

पटना : बिहार में सरकार के पास बड़ी संख्या में जमीन मौजूद हैं। लेकिन उस जमीन पर किसी न किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से अधिग्रहण कर लिया गया हैं। सरकार के द्वारा अब ऐसे जमीन की पहचान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार सरकार की सैकड़ो एकड़ जमीन सभी जिलों में गायब हैं। विभागों ने जमीन खोजने के लिए डेडिकेटेड अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है और सरकारी जमीन का पता लगाने को कहा हैं। जिसमे पर्यटक विभाग को कामयाबी भी मिली हैं। 

बता दें की राज्य में पर्यटक के काम को करने के लिए पर्यटक विभाग के द्वारा अलग-अलग जिलों में 110 एकड़ जमीन की तलाश की गई हैं। जिसमे सबसे ज्यादा नालंदा के सूरजपुर में 49 एकड़ जमीन मिली है। वहीं अन्य कई जिलों में भी गायब जमीन की तलाश की जा रही हैं।

बिहार सरकार ने जमीन सर्वे करने वाले अधिकारियों को भी सर्वे के दौरान सरकारी जमीन को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उसे सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज करने को कहा हैं। ताकि सरकार इन जमीनों का इस्तेमाल सरकारी काम के लिए कर सकें।

0 comments:

Post a Comment