बिहार में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलेगा नया स्मार्टफोन

पटना : बिहार में नौकरी करने वाली आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में आंगनबाड़ी सेविकाओं को फिर से नया स्मार्टफोन दिया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को स्मार्टफोन देने के लिए समाज कल्याण विभाग  जल्द ही टेंडर जारी करने वाला है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित एजेंसियों के द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जायेगा। 

बता दें की सरकार के द्वारा सभी सेविकाओं को साल 2019 में स्मार्ट फोन दिया गया था, ताकि सेविका पोषण ट्रैकर पर केंद्र के कामकाज का पूरा ब्योरा हर दिन अपलोड कर सकें। अब एकबार फिर से इन्हे नया स्मार्टफोन देने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। 

हालांकि, वित्त विभाग की मंजूरी के बाद ही नए मोबाइल फोन खरीद और बांटे जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से टेंडर जारी किया जायेगा। विभाग के द्वारा टेंडर की प्रक्रिया को लेकर तैयारी किया जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment