बिहार में 16 शिक्षकों की गई नौकरी, मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले शिक्षकों के लिए किशनगंज से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में बीपीएससी से चयनित हुए 16 शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गयी हैं और इन्हे विभाग के द्वारा सेवामुक्त कर दिया है। 

खबर के अनुसार बिहार में बीपीएससी से चयनित ये सभी टीचर किशनगंज जिले के विभिन्न विद्यालयों में सेवा दे रहे थें। लेकिन इन शिक्षकों के खिलाफ शिक्षक पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक लाने के कारण कार्रवाई की गई है, जिससे हड़कंप मच गया हैं। 

बता दें की ये सभी शिक्षक के बाहर के हैं और ये बीपीएससी के तहत बिहार में टीचर के पद पर चयनित किये गए थें। दरअसल दूसरे राज्य के किसी भी केटेगरी के कैंडिडेट को जनरल केटेगरी में ही गिना जाता है और उन्हें किसी प्रकार के आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाता है। 

लेकिन इन शिक्षकों के खिलाफ शिक्षक पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक पाए गए हैं। इसको लेकर सभी 16 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन इन्होने स्पष्टीकरण नहीं दिए। जिसमे बाद इन सभी 16 शिक्षकों को विभाग के द्वारा सेवामुक्त किया गया है। 

0 comments:

Post a Comment