यूपी में किसानों को राहत, सरकार देगी गेहूं का बीज

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में किसानो को सरकार के द्वारा गेहूं का बीज उपलब्ध कराया जायेगा। ये बीज किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर दी जाएगी।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसानों को कृषि विभाग अनुदान पर गेहूं का बीज देने के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही हैं। किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं का बीज दिया जा रहा है। इस बार किसानों को पोस मशीन पर अंगूठा लगाकर बीज मिलेगा।

बता दें की गेहूं का प्रमाणित बीज की कीमत 4395 और आधारीय बीज 4595 रुपये कुंतल है। जो किसान अपने खेतों में गेहूं का फसल लगाना चाहते हैं वो सरकार से 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं का बीज ले सकते हैं। ये बीज उच्च गुणवत्ता वाले हैं। 

दरअसल कृषि विभाग के पास किसानों को देने के लिए गेहूं पीबीडब्लू 1 जेडएन, गेहूं, डीबी डब्लू 303, गेहूं एचडी 3298, गेहूं डीबी डब्लू 327, पीबीडब्लू 550, गेहूं डीबीडब्लू 303, गेहूं डीबीडब्लू 187 बीज मौजूद हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment