कैबिनेट ने किया एमएसपी तय
12 दिसंबर, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। सरकार ने उचित औसत गुणवत्ता वाले मिलिंग कोपरा का MSP 12,027 रुपए प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा का MSP 12,500 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मिलिंग और बॉल कोपरा के लिए यह एमएसपी केंद्रीय एजेंसियों NAFED और NCCF के माध्यम से लागू की जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे किसानों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों की आय बढ़ाना और उन्हें उत्पादन का उचित मूल्य सुनिश्चित करना है।
एमएसपी में कितनी बढ़ोतरी हुई?
2026 सीजन के लिए मिलिंग कोपरा के MSP में 445 रुपए प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा में 400 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। 2014 में मिलिंग कोपरा का MSP 5,250 रुपए और बॉल कोपरा का 5,500 रुपए था। अब 2026 में यह क्रमशः 12,027 रुपए और 12,500 रुपए हो गया है। इसका मतलब है कि मिलिंग कोपरा में 129% और बॉल कोपरा में 127% की बढ़ोतरी हुई है।
कोपरा की खरीद कौन करेगा?
कोपरा की खरीद पहले की तरह NAFED और NCCF के माध्यम से की जाएगी। ये एजेंसियां प्राइस सपोर्ट स्कीम (PSS) के तहत किसानों से कोपरा खरीद सुनिश्चित करेंगी। इसका मतलब यह है कि किसानों को बाजार में कीमत कम होने की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।
MSP बढ़ने का क्या है महत्व?
एमएसपी बढ़ने से कोपरा उगाने वाले किसानों को अधिक स्थिर आय, उत्पादन बढ़ाने के नए अवसर और वित्तीय सुरक्षा मिलेगी। यह कदम नारियल की खेती को और मजबूत बनाने, किसानों की कमाई को टिकाऊ बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगा।

0 comments:
Post a Comment