फैमिली आईडी से पेंशन प्रक्रिया आसान
समाज कल्याण विभाग ने बताया कि नई पेंशन योजना को जल्द लागू किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों को अगले 20 दिनों में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है। फैमिली आईडी में दर्ज आयु और पारिवारिक विवरण के आधार पर पात्र बुजुर्गों की सूची स्वतः तैयार की जाएगी। सरकार ने प्रत्येक मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई है कि प्रदेश का कोई भी पात्र बुजुर्ग पेंशन से वंचित न रहे।
60 वर्ष पूरी होने पर नाम स्वतः जुड़ेंगे
इस योजना के तहत जिन नागरिकों की आयु अगले 90 दिनों में 60 वर्ष पूरी होने वाली है, उनके नाम स्वतः पेंशन सूची में शामिल कर दिए जाएंगे। इससे बुजुर्गों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में पहुंचेगी।
लाखों बुजुर्गों को नियमित सहारा
राज्य सरकार पहले से ही तीन प्रमुख पेंशन योजनाओं वृद्धावस्था, निराश्रित महिला और दिव्यांगजन पेंशन के तहत कुल 1,06,17,640 लाभार्थियों को प्रतिमाह 1,000 रुपये की पेंशन दे रही है। नई प्रणाली से इस सुविधा का लाभ और अधिक बुजुर्गों तक पहुंचेगा।
.png)
0 comments:
Post a Comment