SSC Recruitment 2026: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2026 के लिए कॉन्स्टेबल और राइफलमैन के कुल 25,487 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती खास तौर पर 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर लेकर आई है, जो केंद्र सरकार के अधीन सुरक्षा बलों में सेवा देना चाहते हैं।

कब से कब तक होंगे आवेदन

SSC की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिकुलेशन यानी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है। उम्मीदवार का 10वीं पास होना किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी मिलेगा।

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के अंतर्गत वेतन दिया जाएगा। इसमें शुरुआती वेतन ₹21,700 प्रति माह होगा, जो बढ़कर ₹69,100 प्रति माह तक जा सकता है। इसके अलावा केंद्र सरकार के नियमानुसार अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा।

0 comments:

Post a Comment