16 दिसंबर को झांसी में होगा आयोजन
झांसी में 16 दिसंबर को पिंक जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। यह मेला राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), झांसी के परिसर में आयोजित होगा। इसमें विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और मौके पर ही छात्राओं का साक्षात्कार कर चयन प्रक्रिया पूरी करेंगी। खास बात यह है कि झांसी में यह पिंक जॉब फेयर का दूसरा आयोजन है, जिससे इसकी सफलता और जरूरत दोनों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सरकारी प्रयास और संयुक्त आयोजन
इस रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, झांसी और राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झांसी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य महिलाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें काम के लिए दूर न जाना पड़े।
कई नामी कंपनियां लेंगी हिस्सा
पिंक जॉब फेयर में कई निजी और सरकारी क्षेत्र की कंपनियां भाग लेंगी। इनमें अमास स्किल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, टीम प्लस एचआर सर्विस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) झांसी सहित अन्य संस्थान शामिल हैं। ये कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगी।
करियर काउंसलिंग भी होगी
झांसी के सहायक सेवायोजन अधिकारी वसीम मोहम्मद के अनुसार, इस पिंक जॉब फेयर में केवल नौकरी ही नहीं, बल्कि छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग भी की जाएगी। इससे छात्राओं को अपनी रुचि, योग्यता और भविष्य की संभावनाओं को समझने में मदद मिलेगी।
पूरी तरह निःशुल्क, बिना किसी शुल्क के
यह रोजगार मेला पूरी तरह निःशुल्क है। किसी भी अभ्यर्थी से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। भाग लेने के लिए छात्राओं को रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद वे अपने बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि पर राजकीय महिला आईटीआई, झांसी पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठा सकती हैं।

0 comments:
Post a Comment