नई रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ की IAS, IPS, IFS और IRS जैसे उच्च प्रशासनिक पदों पर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स का प्रभुत्व लगातार बढ़ रहा है। इन पांच वर्षों में कुल 4,655 उम्मीदवार UPSC CS एग्जाम में सफल हुए। इनमें से 3,520 कैंडिडेट्स यानी करीब 75% के पास बैचलर डिग्री थी, जबकि शेष 1,135 उम्मीदवारों ने मास्टर या अन्य उच्च शिक्षा पूरी की थी।
कौन-कौन सी स्ट्रीम्स में सफलता मिली?
डेटा के अनुसार, सबसे अधिक सफलता इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के उम्मीदवारों को मिली – कुल 2,671 उम्मीदवार (57%)। इसके बाद ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के 1,268 उम्मीदवार (27%), साइंस स्ट्रीम के 442 उम्मीदवार (10%) और मेडिकल स्ट्रीम के 274 उम्मीदवार (6%) सफल रहे।
महिलाओं की भागीदारी बढ़ी
साथ ही, पिछले पांच वर्षों में महिला उम्मीदवारों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई। 2019 में महिला उम्मीदवारों का हिस्सा केवल 24% था, जो 2023 तक बढ़कर 35% हो गया। पुरुष उम्मीदवारों का हिस्सा उसी अवधि में 76% से घटकर 65% रह गया।

0 comments:
Post a Comment