बता दें की बिहार में जमीन सर्वे का काम बिहार विशेश सर्वेक्षण बंदोबस्त नियमावली 2012 के तहत किया जा रहा हैं। इसके तहत सर्वे अधिकारी गांव-गांव जा कर जमीन और खेतों का सर्वे कर रहे हैं और जमीन का डेटा तैयार किया जा रहा हैं।
जमीन सर्वे से पहले इस फॉर्म को जरूर भरे : सरकारी आदेश के मुताबिक जमीन और वंशावली की सही जानकारी के लिए आपको Land survey request form को भरना होगा। बता दें की सर्वे में जमीन के वर्तमान मालिक Land survey request form में जमीन का विवरण जमाबंदी नम्बर सहित अन्य जानकारियों को भरकर सर्वे अधिकारी के पास जमा करें।
इस वेबसाइट से फॉर्म करें डाउनलोड:
https://drive.google.com/file/d/1k0qiFRDbzx9GiKokzYMsKnyrUGRtUZRf/view
अगर आपके पास जमीन का कागज नहीं हैं तो आपके लिए ये फॉर्म भरना ज्यादा जरुरी हैं। जमीन सर्वे के बाद जवित रैयत के नाम से नया खतियान तैयार किया जायेगा तथा आप एक क्लिक से जमीन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment