खबर के अनुसार अहमदाबाद कालूपुर रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए 26 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी से हरी झंडी मिलने के बाद पहला चरण शुरू कर दिया जायेगा। इस स्टेशन को पूरी तरह से ध्वस्त कर उसे बड़े स्तर पर विकसित किया जायेगा।
बता दें की इस स्टेशन की डिज़ाइन न्यूयॉर्क के हडसन हाईलाइन पार्क की तर्ज पर बनाया गया है। स्टेशन पर बुलेट ट्रेन, बीच में वेस्टर्न रेलवे की ट्रेनें और ग्राउंड पर मेट्रो ट्रेन होंगी। इसको लेकर पूरी डिटेल्स तैयार कर ली गई हैं। जल्द ही इसका निर्माण प्रारम्भ होगा।
मिली जानकारी के अनुसार इस स्टेशन पर 16 मंजिला मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जाएगा। जिसमें पहले 6 मंजिलों पर पार्किंग की उत्तम व्यवस्था होगी। साथ ही साथ इस बिल्डिंग में ऊपर 4वीं से 5वीं मंजिल पर रेलवे अधिकारियों का कार्यालय होगा और इसके ऊपर की सभी मंजिलों पर यात्रियों के लिए होटल बनाये जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment