धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन?
ट्रेन नंबर 18611/18612 : रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस का पतरातू स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।
ट्रेन नंबर 18623/18624 : इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का चौधरीबांध स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया हैं।
ट्रेन नंबर 22911/22912 : हावड़ा-इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस का हजारीबाग रोड स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया हैं।
ट्रेन नंबर 11447/11448 : जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का चैनपुर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया हैं।
ट्रेन नंबर 12259/12260 : सियालदह-बीकानेर-सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस का कोडरमा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया हैं।
ट्रेन नंबर 13347/13348 : बरकाकाना-पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का लालगढ़ बिहार हाल्ट पर ठहराव प्रदान किया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment