बक्सर : बिहार में 70 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

बक्सर : बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 70 हजार शिक्षकों की पुनः भर्ती होने वाली हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

खबर के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा तीसरे चरण की भर्ती को लेकर जल्द ही इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी जाएगी। इसके बाद आयोग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। 

बता दें की बिहार में दूसरे चरण से 15 हजार पदों के लिए पूरक रिजल्ट जारी होना था। लेकिन अब इन 15 हजार पदों को भी तृतीय चरण की नियुक्ति में जोड़ा जाएगा। इसको लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इसी महीने में नोटिश जारी हो सकता हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इस माह के अंतिम सप्ताह तक नियुक्ति प्रक्रिया हो सकती हैं। बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से ये भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। तीसरे चरण में करीब 70 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment