बिहार के 18 शहरों में खुलेंगे FM चैनल, आदेश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के 18 शहरों में FM चैनल खोले जाएंगे। इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निजी एफएम रेडियो चरण तीन नीति के तहत देशभर के 234 नए शहरों में एफएम चैनल स्थापना की मंजूरी दी हैं। इससे बिहार के 18 शहर भी शामिल हैं। इन शहरों के लोग स्थानीय भाषा समेत हिंदी और भोजपुरी के गाने सुन सकेंगे। 

बता दें की केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्णिया, गया, दरभंगा, किशनगंज, मुंगेर, मोतिहारी, आरा, औरंगाबाद, बगहा, बेगूसराय, बेतिया, भागलपुर, बिहारशरीफ, छपरा,सीतामढ़ी, सहरसा, सासाराम और सिवान में एफएम चैनल (FM Channel) खोलने की अनुमति दी हैं। 

दरअसल बिहार के आरा में लंबे समय से एफएम रेडियो स्थापित करने की मांग चल रही थी। अब केंद्र सरकार राज्य के 18 शहरों में एफएम चैनल स्थापना की मंजूरी दी हैं। वहीं बिहार की राजधानी पटना और अन्य कई शहरों में पहले से ही एफएम चैनल मौजूद हैं।

0 comments:

Post a Comment