बिहार में गेंदा फूल की खेती के लिए 70% सब्सिडी

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में गेंदा फूल की खेती करने के लिए 70% की सब्सिडी दी जाएगी। इसको लेकर किसानों से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। 

खबर के अनुसार राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत खुले फूल की खेती(गेंदा) योजना (2024-25) हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। राज्य के किसान इसके लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं और सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। 

बता दें की इस योजना का लाभ अररिया, औरंगाबाद, बाँका, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, वैशाली एवं पश्चिमी चंपारण जिले के किसानों को मिलेगा।

दरअसल बिहार में गेंदा की खेती के लिए योजना की इकाई दर ₹40000 प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया गया हैं। जिस पर अनुदान की राशि 70% होगी। एक किसान को अधिकतम 04 हेक्टेयर तथा न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर तक योजना का लाभ दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment