यूपी में बिजनेस शुरू करने के लिए मिलेंगे 25 लाख

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में यदि कोई युवा बिजनेस शुरू करना चाहता हैं तो वो सरकारी स्किम का लाभ उठा सकता हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार राज्य के युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए 25 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद कर रही हैं।

खबर के अनुसार यूपी सरकार द्वारा युवा स्वरोजगार योजना के तहत रज्य के युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए अधिकतम 25 लाख एवं न्यूनतम 10 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जा रहा हैं। इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

बता दें की यदि आप हाईस्कूल या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण हैं या केंद्र-राज्य के रोजगार योजना के अंतर्गत लाभान्वित नहीं हुए हैं। साथ ही किसी वित्तीय संस्था, सरकारी संस्था बैंक का डिफाल्टर नहीं हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

ऐसे करें आवेदन : यूपी के युवा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए https://diupmsme.upsdc.gov.in वेबसाइट पोर्टल पर जा कर इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करें और फिर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment