खबर के अनुसार शहर में एक ही सप्ताह में डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ गए हैं। बारिश के इस मौसम में मच्छरजनित बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं, ताकि खुद को डेंगू से बचाया जा सके।
एएमसी स्वास्थ्य विभाग प्रमुख डाॅ. भाविन सोलंकी ने जानकारी देते हुए कहा है की पिछले कुछ दिनों से शहर में मच्छरजनित बीमारी बढ़ी है। 24 अगस्त तक यहां डेंगू के 908, साधारण मलेरिया के 412, जहरीले मलेरिया के 57 और चिकनगुनिया के 56 मामले सामने आए हैं।
वहीं, अहमदाबाद में जनजनित बीमारियों के मामले में भी तेजी देखते को मिली हैं। 24 अगस्त तक टाइफाइड के 663 मामले, डायरिया के 643 मामले, पीलिया के 424 मामले और हैजा के 22 मामले हैं दर्ज किये गए हैं। इसे देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया हैं।
0 comments:
Post a Comment