4 देश धरती से स्पेस में भी कर सकते हैं हमला

न्यूज डेस्क: आज के वर्त्तमान समय में दुनिया के कई देश अपनी ताकत को बढ़ा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका, रूस, चीन और भारत चार ऐसे देश हैं जो धरती से स्पेस में भी हमला करने की ताकत रखते हैं। इन देशों के पास ऐसे हथियार मौजूद हैं।

खबर के अनुसार आज के समय में जमीन, हवा, पानी के साथ-साथ अंतरिक्ष में भी युद्ध की तैयारी चल रही हैं। दुनिया के चार देशों ने स्पेस में युद्ध के लिए एंटी सेटेलाइट हथियार विकसित कर लिए हैं। जो स्पेस में घूम रहे सेटेलाइट को धरती से तबाह कर सकते हैं। 

आपको बता दें की साल 2019 में भारत ने भी 'मिशन शक्ति' (Mission Shakti) के तहत अपने पुराने सैटेलाइट को एक एंटी सेटेलाइट मिसाइल से मार गिराया था और धरती से स्पेस में मौजूद चीजें को मार गिराने की ताकत को हासिल किया था। 

दरअसल धरती पर सेना काफ़ी हद तक सैटेलाइटों पर निर्भर है। वहीं आम लोग भी बहुत हद तक सैटेलाइटों पर निर्भर है। ऐसे में कोई देश दूसरे देश की सैटेलाइट को तबाह कर देता हैं जो उस देश को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया जा सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment