अहमदाबाद : चक्रवात से भारी बारिश के आसार

अहमदाबाद : गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अरब सागर से उठे चक्रवात से गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार शुक्रवार को कच्छ, दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में 45 से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। जबकि 31 तारीख को तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है और 60 से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 

बता दें की आईएमडी द्वारा गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भारी बारिश के अलर्ट के बाद तमाम सेवाओं को स्टैंडबाई का दिया गया है। साथ ही साथ लोगों को सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो। 

वहीं, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गांधीनगर के कंट्राेल रूम से खुद स्थिति पर नजर रख रहे हैं। गुजरात के राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, मोरबी, द्वारका, कच्छ, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली में बारिश का अनुमान है। वहीं, सौराष्ट्र-कच्छ. पंचमहल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदेपुर जैसे उत्तरी और मध्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।

0 comments:

Post a Comment