बिहार में शिक्षकों के लिए सरकार का बड़ा फैसला

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले सभी सरकारी शिक्षकों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया हैं। इसको लेकर विभाग के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। इससे राज्य के सभी सरकारी शिक्षकों को बड़ी राहत मिली हैं।

खबर के अनुसार अब बिहार में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने या वेतन कटौती करने का अधिकार सिर्फ जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास होगा। विभाग ने डीपीओ और बीईओ को इन अधिकारों से कटौती कर दी हैं। इसको लेकर आदेश जारी किया गया हैं। 

बता दें की नई व्यवस्था के तहत बिहार में अब किसी भी शिक्षक या प्रधानाध्यापक का वेतन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) नहीं रोक सकेंगे। इसे रोकने का अधिकार सिर्फ जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास होगा। 

बिहार में अब DPO और BEO को किसी भी मामले की रिपोर्ट सबूतों के साथ DEO को भेजनी होगी। इसके बाद DEO आगे का फैसला लेंगे। पहले DPO और BEO शिक्षकों के काम में लापरवाही, समय पर स्कूल न आने या किसी अन्य मामलों में वेतन रोक सकते थे।

0 comments:

Post a Comment