अहमदाबाद : Account Assistant समेत 19 पदों पर भर्ती

अहमदाबाद : Account Assistant समेत 19 पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए Indian Institute of Teacher Education (IITE) द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन करें।

पद का नाम : Personal Secretary to Vice Chancellor, Receptionist, System Analyst, Computer Programmer / Network Engineer, Public Relation cum Publication Officer, Librarian, Accountant Supervisor, Assistant Civil Engineer, Account Assistant, Research Advisor, Statistical Analyst, Research Officer आदि।

पदों की संख्या : कुल 19 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित किया गया हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के द्वारा होगा। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नोटिश को पढ़ें। 

आवेदन प्रक्रिया : आप Indian Institute of Teacher Education (IITE) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन को पूरा कारण। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://iite.ac.in/download/notice/66d1eae7a83b9.pdf

आवेदन की अंतिम तिथि : 8 सितंबर 2024

0 comments:

Post a Comment