बिहार में बदलेगा मौसम, 7 जिलों में बारिश के आसार

पटना : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में आज यानि की शनिवार को मौसम बदलने वाला हैं। राज्य के सात जिलों में बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने बिहार के नवादा, गया, पटना, औरंगाबाद, नालंदा, जहानाबाद और शेखपुरा जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। बिहार के इन जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।

बता दें की अगले 24 घंटाें के दौरान पटना समेत प्रदेश के उत्तरी भागों की तुलना में दक्षिणी भागों के अधिसंख्य भागों में छिटपुट वर्षा के आसार है। वहीं एक दो स्थान पर आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं। इसलिए खबर मौसम के दौरान लोगों को सावधानी बरतनी होगी। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में फिलहाल मानसून का सिस्टम कमजोर हो गया हैं। जिससे की राज्य में मूसलाधार बारिश होने की संभावना नहीं हैं। लेकिन कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं।

0 comments:

Post a Comment