यूपी में इन 8 रेलवे स्टेशन का बदला नाम, देखें लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में आठ रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं, तकि सभी लोगों को इसकी जानकारी मिल सके। 

खबर के अनुसार यूपी के जायस स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, वारिसगंज हॉल्ट स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन का नाम बदला गया हैं। अब ये स्टेशन नए नाम से जाना जायेगा।

बता दें की मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्रालय ने अधिसूचित किया की उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले आठ रेलवे स्टेशनों के नामों को आधिकारिक रूप से बदल दिया गया है। दरअसल इससे पहले भी यूपी में रेलवे स्टेशन के नाम बदले गए थें।

यूपी में इन 8 रेलवे स्टेशन का बदला नाम, देखें लिस्ट?

बानी स्टेशन अब स्वामी परमहंस के नाम से जाना जायेगा।

मिसरौली अब माँ कालिकन धाम के नाम से जाना जायेगा।

निहालगढ़ अब महाराजा बिजली पासी के नाम से जाना जायेगा।

जायस स्टेशन अब गुरु गोरखनाथ धाम के नाम से जाना जायेगा।

अकबरगंज अब माँ अहरवा भवानी धाम के नाम से जाना जायेगा।

वारिसगंज अब अमर शहीद भाले सुल्तान के नाम से जाना जायेगा।

फुरसतगंज स्टेशन अब तपेश्वरनाथ धाम के नाम से जाना जायेगा। 

कासिमपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन को अब जायस सिटी के नाम से जाना जायेगा।

0 comments:

Post a Comment