बिहार पशुपालन विभाग में बंपर वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स

पटना: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार पशुपालन विभाग में बंपर वैकेंसी निकलने वाली हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं। 

खबर के अनुसार बिहार पशुपालन विभाग में 2090 पदों की रिक्ति है। लेकिन फिलहाल 800 पदों के लिए वैकेंसी निकालने की चर्चा चल रही है। इसके लिए विभाग के द्वारा दो माह में नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर फाइनल ड्राफ्ट जारी किया जायेगा। 

बता दें की नए प्रावधान के अनुसार राज्य तकनीकी सेवा आयोग पशु चिकित्सा महाविद्यालय से स्नातक डिग्री और इससे अधिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम का आयोजन करेगी। इसके बाद साक्षात्कार लिया जायेगा और भर्ती की प्रक्रिया को पूरी की जाएगी।

दरअसल संशोधित नियमावली के आधार पर इस साल के अंत तक 800 से अधिक पशुचिकित्सकों की वैकेंसी जारी होगी। जो युवा इस पद पर नौकरी करना चाहते हैं वो तैयारी में जुट जाए, क्यों की कभी भी भर्ती से संबंधित नोटिश जारी हो सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment