बिहार में जमीन पर केस है, तो ऐसे होगा सर्वेक्षण?
1 .विभाग ने कहा है की कोर्ट में लंबित मामलों वाली विवादित जमीनों का भी सर्वे किया जाएगा। इसलिए जमीन रैयत इस बात का ध्यान रखें।
2 .आपको बता दें की विवादित भूमि के सर्वे के दौरान फॉर्मेट की अभियुक्ति में कोर्ट केस का जिक्र किया जाएगा। इसकी डिटेल्स लिखी जाएगी।
3 .कोर्ट में प्रक्रियाधीन मामलों वाली जमीनों का सर्वेक्षण खतियानी रैयत के आधार पर होगा। साथ ही कोर्ट द्वारा दिए गए ऑडर की कॉपी भी जमा करनी होगी।
4 .विभाग ने कहा है की जिस जमीन पर केस हैं, उसका सर्वेक्षण खतियानी रैयत के आधार पर होगा। हालांकि भविष्य में कोर्ट का जो आदेश होगा, वह लागू होगा।
5 .विभाग ने कहा है कीलोग इधर-उधर की बातें अधिक नहीं सुने और अंचल में लगाये गये शिविर में प्रतिनियुक्त सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कानूनगो, अमीन, प्रधान लिपिक से जानकारी लें।
0 comments:
Post a Comment