बिहार में 2000 करोड़ से बनेगा लंबा एलिवेटेड रोड

पटना : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 2000 करोड़ रुपये की लागत से 17 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जायेगा। यह रोड राजधानी पटना में बनेगा। इसको लेकर केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी हैं। 

खबर के अनुसार केंद्र सरकार ने पटना में एनएच न्यू बायपास पर अनीसाबाद से गुरुद्वारा मोड़ पर फोरलेन एलिवेटेड रोड के निर्माण को मंजूरी दी हैं। करीब 17 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में 2000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

बता दें की इस एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा इसका डीपीआर बनाया जा है हैं। वहीं कॉरिडोर का एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है। जल्द ही निविदा जारी हो सकती हैं। 

दरसअल पटना में 17 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड के निर्माण होने से पटना में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही साथ लोगों को आने जानें में भी सुविधा होगी। एक अनुमान के मुताबिक इस एलिवेटेड सड़क पर रोजाना दो लाख से ज्यादा गाड़ियां गुजरेगी।

0 comments:

Post a Comment