छपरा से अमृतसर के बीच चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक छपरा से अमृतसर के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार ट्रेन संख्या 05049/05050 छपरा-अमृतसर त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 20 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा। जबकि अमृतसर से 21 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को 11 फेरों के लिए चलाया जाएगा। 

छपरा से अमृतसर के बीच चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 05049 : छपरा-अमृतसर त्योहार साप्ताहिक ट्रेन 20 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से सुबह 9.55 बजे प्रस्थान करेगी और सीवान, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी,  अम्बाला कैंट, ढंडारी कलां, जालंधर सिटी, ब्यास से 8.45 बजे छूटकर 9.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 05050 : अमृतसर-छपरा त्योहार साप्ताहिक ट्रेन 21 सितंबर से 30 नवंबर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान करेगी और ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद,  गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, सीवान से 12.55 बजे छूटकर 14.00 बजे छपरा पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment