खबर के अनुसार पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में गुरुवार को डेंगू से पीड़ित एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। साथ ही साथ इस अस्पताल में डेंगू के 15 मरीज भर्ती किये गए हैं।
अधीक्षक प्रो. डॉ. विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है की अस्पताल में इलाज के दौरान डेंगू पीड़ित 16 वर्षीय नौबतपुर नगमा निवासी आर्यन कुमार की सुबह मौत हो गई। जबकि औषधि विभाग के डेंगू वार्ड में चार महिला और पांच पुरुष मरीज का इलाज चल रहा हैं।
बता दें की पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोग मच्छरों से सावधान रहें। अपने आसपास बारिश का पानी जमने न दें और रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें और बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह लें।
0 comments:
Post a Comment