खबर के अनुसार डीआरडीओ ने ओडिशा तट के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया हैं। परीक्षण के दौरान अग्नि-4 मिसाइल ने सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक पूरा किया हैं।
बता दें की यह परीक्षण भारत के न्यूक्लियर डेटरेंस प्रोग्राम के तहत किया गया हैं। इस मिसाइल की रेंज 4000 किलोमीटर से ज्यादा हैं। सबसे बड़ी बात यह हैं की भारत की ये मिसाइल अपने साथ न्यूक्लियर वारहेड यदि की परमाणु हथियार ले जा सकता हैं।
Agni-4 Missile की ताकत?
1 .अग्नि-4 की एक्टिव रेंज 3500 से 4000 किलोमीटर है।
2 .अग्नि 4 मिसाइल का कुल वजन 17000 किलो के करीब है।
3 .अग्नि-4 मिसाइल में कई आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं।
4 .अग्नि-4 में रिंग लेजर गाइरो इनर्शियल नेवीगेशन सिस्टम भी लगा है।
5 .यह मिसाइल अपने साथ एक टन वजनी परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।
6 .अग्नि-4 मिसाइल को ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर से दागा जाता है। यह दुश्मनों में तबाही मचा सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment