खबर के अनुसार बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने लोगों से कहा है कि सर्वे में किसी की भी जमीन नहीं छीनी जाएगी। वहीं, जिन लोगों के पास अपनी जमीन की ऑनलाइन रसीद है और वे उस पर काबिज हैं, उन्हें कोई कागजात दिखाने की ज़रूरत नहीं है।
बता दें की बिहार के लोग ऑनलाइन निकाली गई रसीद को सर्वे की प्रक्रिया में शामिल कर सकते हैं। मंत्री ने राजस्व विभाग के कर्मचारी और सर्वे अमीन को निर्देश दिया हैं की ऑनलाइन रसीद रहने पर किसी तरह का कोई कागजात न मांगे और सर्वे को पूरा किया जाए।
ऐसे निकालें ऑनलाइन रसीद?
1 .आप वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाए।
2 .इसके बाद अब आपको होम पेज पर भू-लगान के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना हैं।
3 .अब आपके सामने वेबसाइट https://www.bhulagan.bihar.gov.in/ ओपन हो जायेगा।
4 .इसके बाद ऑनलाइन भुकतान करें पर क्लिक कर जिला, अंचल, हल्का, मौजा आदि की जानकारी दर्ज करें।
5 .अब भाग बर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान आदि की जानकारी दर्ज कर खोजे पर क्लिक करें और ऑनलाइन लगान जमा कर रसीद को निकाले।
0 comments:
Post a Comment