यूपी में किसानों के लिए 1 बड़ी खुशखबरी, 15 तक आवेदन!

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राहत और लाभ का बड़ा अवसर सामने आया है। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम) योजना के अंतर्गत जिले में सोलर पंपों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार यह बुकिंग विंडो 15 दिसंबर तक खुली रहेगी। निर्धारित समय सीमा के भीतर पात्र किसान ऑनलाइन आवेदन कर 60% तक सब्सिडी के साथ सोलर पंप प्राप्त कर सकते हैं।

किस प्रकार करें आवेदन

इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया बेहद सरल रखी गई है। किसान विभागीय दर्शन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय 5000 रुपये टोकन मनी जमा करना अनिवार्य है। जिन किसानों के पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे अपनी पंजीकरण संख्या या आधार कार्ड के आधार पर नजदीकी CSC (सहज जन सेवा केंद्र) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सोलर पंप के लिए आवश्यक बोरिंग माप

सोलर पंप की क्षमता के अनुरूप बोरिंग का आकार भी तय किया गया है—

2 HP पंप – 4 इंच बोरिंग

3 HP व 5 HP पंप – 6 इंच बोरिंग

7.5 HP व 10 HP पंप – 8 इंच बोरिंग

जिले में कुल 1497 सोलर पंपों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी पात्र आवेदकों में से चयन ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।

योजना से किसानों को होने वाले प्रमुख लाभ

सोलर पंप पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलते हैं, जिससे किसानों को बिजली आपूर्ति के अनियमित होने की समस्या से निजात मिलती है। साथ ही डीजल या पारंपरिक बिजली पर निर्भरता घटने से सिंचाई का खर्च काफी कम हो जाता है। इससे किसानों को सीधे आर्थिक लाभ मिलेगा। 

0 comments:

Post a Comment