खबर के अनुसार बिहार में अभी एक भी मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क नहीं हैं। लेकिन जल्द ही पटना में सौ एकड़ जमीन पर लाजिस्टिक पार्क का निर्माण होगा। इसके बाद ई-कामर्स कंपनियों को अपने उत्पाद को स्टोर करने में आसानी होगी।
आपको बता दें की पटना जिले के जैतिया गांव के समीप मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क के लिए जमीन चिन्हित किया गया हैं। यह जगह निर्माणाधीन आमस-दरभंगा फोरलेन के समीप है। यहां पर लाजिस्टिक पार्क बनने से सभी जिलों को सीधी कनेक्टविटी मिलेगी।
बिहार का ये पहला मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस पार्क में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मौजूद होगी। यहां कोल्ड स्टोरेज, मशीनीकृत हैंडलिंग की सुविधा होगी। साथ ही साथ बड़े-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग व कस्टम क्लियरेंस की व्यवस्था भी की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment