लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सीतापुर, रायबरेली में घर बैठे खोले सुकन्या खाता

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार यूपी के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सीतापुर, रायबरेली में घर बैठे सुकन्या खाता खोल सकते हैं। इसके लिए डाक विभाग ने नई व्यवस्था शुरू की हैं। 

खबर के अनुसार यूपी के इन जिलों के लिए डाक विभाग ने एक नंबर जारी किया हैं। अगर कोई व्यक्ति सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाना चाहता हैं तो वो उस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। डाकिया घर आ कर लोगों का सुकन्या खाता खोलेगा।

आपको बता दें की सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत एक साल में कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख तक जमा किया जा सकता है। अगर आप हर महीने एक हजार जमा करते हैं तो बेटी के 21 साल होने पर 10 लाख 18 हजार रुपये प्राप्त होंगे। 

समृद्धि खाता खोलने के लिए इस नंबर पर करें संपर्क।

लखनऊ जीपीओ का हेल्पलाइन नंबर 9454838599 हैं।

 लखनऊ मंडल का हेल्पलाइन नंबर 7307069850 हैं। 

अयोध्या / अम्बेडकर नगर के लिए 8922079727 हैं। 

बाराबंकी के लिए  हेल्पलाइन नंबर 8299770981 हैं। 

रायबरेली के लिए हेल्पलाइन नंबर 9580903125 हैं।

सीतापुर के लिए  हेल्पलाइन नंबर 8840734325 हैं। 

नोट : अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर डाकिया घर जाकर सुकन्या समृद्धि खाता खोलेंगे और वहीं घर पर ही पासबुक भी उपलब्ध करवाएंगे।

0 comments:

Post a Comment