खबर के अनुसार बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन के कई दस्तावेजों को ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए हैं। आप ऑनलाइन के द्वारा जमीन के कई कागजातों को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे निकालें जमीन का पुराना कागज : जमीन का पुराना कागज यानि की केवाला निकालने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट http://bhumijankari.bihar.gov.in/ पर विजिट करें। यहां आप view registered documents का ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म में जमीन से संबंधित जानकारी भरकर सब्मिट करें। आपके सामने जमीन का केवाला दिखाई देगा। जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे निकालें जमीन का खसरा-खतौनी : बिहार में जमीन का खसरा-खतौनी निकालने के लिए आप बिहार भूमि की वेबसाइट http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx पर विजिट करें। यहां आप जिला, अंचल आदि पर क्लिक करें। इसके बाद मौजा को सलेक्ट करें। अब जमीन का खसरा नंबर, खाता नंबर या फिर रैयत के नाम से खसरा-खतौनी निकालें।
0 comments:
Post a Comment