बिहार के 18 जिलों में वज्रपात, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया में भारी बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 18 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ इन जिलों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार इस समय बिहार में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है। साथ ही साथ एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के उपर बना हैं। जिसके प्रभाव से बिहार के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। 

आपको बता दें की आज बिहार के अररिया, किशनगंज। पूर्णिया और पूर्वी चंपारण जिले के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। वहीं राज्य के अन्य 18 जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिकों ने बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा है की खराब मौसम के दौरान लोग सावधान रहें तथा घर से बाहर ना निकले। साथ ही साथ खराब मौसम के समय बिजली के खम्भे और बड़े पेड़-पौधें से दूरी बनाकर रखें, ताकि वज्रपात से बचा जा सके।

0 comments:

Post a Comment