खबर के अनुसार बिहार के पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई हैं। इस बैठक में 16 एजेंडो पर मुहर लगाई गई हैं। साथ ही साथ 6 हजार 300 अमीनों के पदों को भरने की स्वीकृति दी गई हैं। वहीं कई अन्य विभागों में भी भर्ती के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें की बिहार में इस समय जमीन का सर्वे चल रही हैं। लेकिन अमीनों की कमी के कारण सर्वे में देरी हो रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार ने राज्य के सभी जिलों में अमीन के खाली पड़े पदों को भरने का फैसला किया हैं।
वहीं नीतीश कैबिनेट की हुई इस बैठक में मेडिकल छात्रों के तर्ज पर फार्मेसी और नर्सिंग छात्र-छात्राओं को भी स्टाइपेंड देने का निर्णय लिया गया हैं। बिहार में अब फार्मेसी और नर्सिंग की पढ़ाई कर रहें छात्रों को भी 1500 रुपया छात्रवृति दिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment