खबर के अनुसार सोमवार को बेगूसराय और खगड़िया में दो-दो व्यक्ति की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई हैं। जबकि जमुई व बांका में एक-एक की मौत हो गयी हैं। वहीं वैशाली जिले में भी एक व्यक्ति ने वज्रपात की चपेट में आकर दम तोड़ दिया हैं।
आपको बता दें की मौसम विभाग ने पहले ही इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी किया था। वैशाली के बेलसर सहायक थाना क्षेत्र के मझौली गांव में वज्रपात से एक युवक की मौत हुई हैं। युवक की पहचान सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी के रूप में किया गया हैं।
वहीं सोमवार को ही पश्चिम चंपारण के सिकटा में वज्रपात की चपेट में आने से चार किशोर समेत पांच लोग झुलस गये हैं। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि बांका के धोरैया प्रखंड क्षेत्र की पैर पंचायत अंतर्गत पसहाना बहियार में वज्रपात से एक युवक की मौत हुई हैं।
0 comments:
Post a Comment