खबर के अनुसार मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा है की आईआईटी कानपुर में बहुत जल्द ड्रोन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जायेगा। वहीं सबसे बड़ा इन्क्यूबेटर नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र अमौसी में बनेगा, इसके लिए जमीन ली जा रही है।
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा है। अगर किसी व्यक्ति के पास अच्छे इनोवेटिव आइडिया हैं, लेकिन किसी कारण से उन्हें फंडिंग नहीं मिल पा रही है, तो ऐसे वक्तियों को सरकार मदद करेगी।
मुख्य सचिव ने स्टार्टअप नीति के अमल की समीक्षा करते हुए कहा है की कृषि, फूड, पर्यटन समेत हर एक क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए स्टार्टअप के लिए अनुकूल ईको सिस्टम, इन्क्यूबेटरों का नेटवर्क, इनोवेशन हब एवं देश का सबसे बड़ा इनक्यूबेटर स्थापित किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment