केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया डीए

नई दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

खबर के अनुसार बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया गया हैं। मोदी सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो रही हैं।

बता दें की मोदी सरकार के इस फैसले से 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा होगा। इससे केंद्रीय कर्मचारियों को पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जायेगा। इससे इनके वेतन में बढ़ोतरी होगी। 

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में यह बढ़ोतरी जुलाई से लेकर दिसंबर 2022 के लिए है। अच्छी बात यह हैं की केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर के वेतन के साथ में नये डीए का लाभ मिलेगा। यानि की अक्टूबर के महीने में ही कर्मचारियों को उनका पिछले 3 महीने का एरियर भी मिल जायेगा।

0 comments:

Post a Comment