बिहार के गया में 22 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश, देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: बिहार के गया से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के गया में 22 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है, जिससे जिले में हड़कंप मच गया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी शिक्षकों के बीइटीइटी व सीटीइटी सर्टिफिकेट फर्जी पाये गये हैं। 

खबर के अनुसार ये सभी फर्जी शिक्षक 2014 व अन्य वर्षों में नियोजन इकाइयों के द्वारा बहाल हुए थें। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने संबंधित नियोजन इकाइयों को इनपर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। जांच के दौरान इनमे से कई शिक्षकों का वेतन 2018 व 2019 से बंद है।

आपको बता दें की ये सभी शिक्षक गया जिले के डुमरिया व वजीरगंज प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में तैनात थें। पंचायत नियोजन इकाइयों को डुमरिया में सबसे अधिक 19 व वजीरगंज में तीन फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

वजीरगंज के स्कूलों में बहाल इन शिक्षकों पर कार्रवाई।

कंचन शर्मा प्राथमिक विद्यालय, मंझौली। 

सुनील कुमार प्राथमिक विद्यालय, मंझौली। 

संतोष कुमार प्राथमिक विद्यालय, बिहिआइन। 

डुमरिया के स्कूलों में बहाल इन शिक्षक पर कार्रवाई। 

रूबी कुमारी प्राथमिक विद्यालय, करमा। 

जवाहर प्रसाद प्राथमिक विद्यालय, करमा। 

नीतू कुमारी प्राथमिक विद्यालय, महुड़ी। 

संजय प्रसाद उर्दू प्राथमिक विद्यालय, सलैया। 

संजय कुमार प्राथमिक विद्यालय, बागपुर। 

दुर्गा प्रसाद प्राथमिक विद्यालय, रक्षेया। 

संजय कुमार प्राथमिक विद्यालय, चटकपुर। 

सत्येंद्र प्रसाद प्राथमिक विद्यालय हरिओ बारा। 

बेबी कुमारी प्राथमिक विद्यालय, तारचुआं। 

रूपा कुमारी प्राथमिक विद्यालय, तारचुआं। 

जितेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय बुड्ढा बुड्ढी। 

निर्मल कुमार प्राथमिक विद्यालय, नोनीसोत। 

नीरू कुमारी प्राथमिक विद्यालय, राजबलिया। 

राजीव रंजन सिंह प्राथमिक विद्यालय, चटकपुर। 

उपेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय अनरवल, सलैया। 

यासमीन खातून कन्या प्राथमिक विद्यालय, पनकरा। 

सतीश कुमार गुप्ता प्राथमिक विद्यालय, नयकाडीह। 

सुभाष कुमार प्रकाश प्राथमिक विद्यालय, नयकाडीह। 

मो नसीरउद्दीन खुस्तर खान प्राथमिक विद्यालय, चौरीटांड। 

0 comments:

Post a Comment