खबर के अनुसार राज्य में त्योहारों के सीजन को देखते हुए पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों के अवकाश 31 अक्टूबर तक के लिए रद कर दिए हैं। इसको लेकर सोमवार को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
आपको बता दें की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने तथा सभी जिलों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, कमिश्नरी और रेंज स्तर पर कंट्रोल रूम के माध्यम से कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द करने का फैसला किया गया हैं।डीजीपी ने राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने की मंशा से पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद की हैं। हालांकि विशेष परिस्थिति में छुट्टी दी जा सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment