यूपी के मुरादाबाद से जल्द शुरू होगी उड़ान सेवा, एयरपोर्ट बनकर तैयार

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मुरादाबाद से जल्द सी उड़ान सेवा शुरू की जा सकती हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। एयरपोर्ट पर रनवे निर्माण के साथ साथ अन्य सभी प्रकार के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया हैं। 

खबर के अनुसार एयरपोर्ट पर यात्रियों के लगेज जांच के लिए मशीने भी आ चुकी हैं। साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर एयरपोर्ट सुरक्षा के लिए 65 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण कर उसे तैनात किया गया हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की यहां से जल्द ही उड़ान सेवा शुरू हो सकती हैं। 

हालांकि अभी तक कुछ कागजी कार्रवाई ऐसी हैं जिसे पूरा करने में थोड़ा समय लग सकता हैं। कागजी करवाई पूरा होने तथा विमानन नियामक महानिदेशक सिविल एविएशन (डीजीसीए) से उड़ान के लिए लाइसेंस प्राप्त होने के बाद उड़ान सेवा शुरू किया जायेगा। 

एयरपोर्ट के अधिकारियों को उम्मीद है की अक्टूबर में उड़ान के लिए लाइसेंस मिल जाएगा। लेकिन ऐसा माना जा रहा हैं की अक्टूबर में उड़ान शुरू होना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। लेकिन दिसंबर महीने तक यहां से उड़ान सेवा बहाल हो सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment