सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज समेत इन जिलों में बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार पटना स्थित मौसम विभाग केंद्र ने बिहार के सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई हैं। 

खबर के अनुसार प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है। साथ ही साथ एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र पश्चिमी उत्तरप्रदेश में बन रहा हैं। जिसके असर से बिहार के कुछ जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राजधानी समेत प्रदेश के सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, समेत दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों पर गरज और वज्रपात के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान हैं। इसके अलावे अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।

आपको बता दें की बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता हैं। कई जिलों में बादलों का आना-जाना भी जारी रहेगा। वहीं हल्की बूंदाबांदी से यहां के तापमान में भी गिरावट आएगी।

0 comments:

Post a Comment