खबर के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रक रेखा की वजह से उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मानसून के आखिरी बारिश हो रही है। 29 और 30 सितंबर को भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। इसके बाद यूपी में बारिश का सिलसिला बंद हो जायेगा।
आपको बता दें की सितंबर माह में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में करीब 19% बारिश ज्यादा हुई जिससे प्रदेश भर में पड़े सूखे का असर भी कम हुआ हैं। हालांकि जून से लेकर अबतक उत्तर प्रदेश में इस साल 36% कम बारिश हुई हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर प्रदेश में मानसून का सिस्टम अंतिम दौर में हैं। हालांकि पूर्वांचल के जिले में अभी भी बारिश होने की संभावना है। लेकिन 30 सितंबर को शायद मानसून की अंतिम बारिश हो सकती हैं। क्यों की मानसून अब अंतिम दौर में हैं।
0 comments:
Post a Comment