पटना, नालंदा, बिहारशरीफ समेत इन शहरों में डेंगू का कहर

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, भागलपुर, बिहारशरीफ समेत कई शहरों में डेंगू का कहर शुरू हो गया हैं। आये दिन डेंगू के मरीज मिलने से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। 

खबर के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर पटना जिले में डेंगू के 81 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद जिले में अब डेगू मामलों की संख्या 800 के पार हो गई है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि डेंगू से बचा जा सके।

वहीं अगर बात बिहारशरीफ शहर की करें तो यहां भी आये दिन डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिन के अंदर बिहारशरीफ में डेंगू के दस से ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं नालंदा में भी कुछ लोगों में डेंगू ससंक्रमण की पुष्टि हुई हैं।

आपको बता दें की बिहार के पटना, नालंदा, बिहारशरीफ समेत बांका, गया, मुजफ्फरपुर, रोहतास, जहानाबाद, सीवान, सीतामढ़ी, वैशाली, बेगूसराय,  मोतिहारी, पं चंपारण, मधुबनी और मुंगेर में डेंगू के मरीज मिले हैं। ऐसे में लोगों को मच्छरों से सावधान रहने की ज़रूरत हैं।

0 comments:

Post a Comment