आपको बता दें की बांका में इन सभी बालू माफियाओं पवार बालू के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण व बिक्री से संबंधित शिकायत थाना में दर्ज करा दी गयी है। बहुत जल्द इन माफियाओं के अवैध संपत्तियों का मूल्यांकन कर उसे कुर्क किया जायेगा।
खबर के अनुसार खनन विकास पदाधिकारी ने इन माफियाओं पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सभी सीओ व थाना प्रभारी को दी हैं। ये लोग लंबे समय से नदी के बालू घाटों पर अवैध खनन कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन अब इनपर सख्त एक्शन लेगी।
इन बालू माफियों पर होगी कार्रवाई।
बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत ककना, बलारपुर, देसड़ा, विदायडीह, मजलिशपुर, कुर्मा, डुबौनी, कुनौनी, साहेबगंज सहित अन्य घाट से जुड़े अवैध कारोबारियों को चिन्हित किया गया हैं।
अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरमा, राजापुर,भदरिया, कुसुमखर, किशनपुर, वासुदेवपुर, मादाचक, जेठौरनाथ, लौसा, खंजरपुर, बड़हरा थाना क्षेत्र के प्रमुख बालू घाटों से जुड़े कारोबारियों को चिन्हित किया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment