हरियाणा के गुरुग्राम में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा सफारी पार्क

न्यूज डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम में दुनिया का सबसे बड़ा सफारी पार्क बनाया जायेगा। इसको लेकर सरकार के द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया हैं। बहुत जल्द इस पार्क का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा। 

खबर के अनुसार गुरुग्राम और नूंह जिलों की अरावली पर्वत श्रृंखला में करीब 10 हजार एकड़ क्षेत्र में विश्व का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जंगल सफारी योजना के साकार होने के बाद एनसीआर में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।

आपको बता दें की अभी वर्तमान समय में दुनिया का सबसे बड़ा सफारी पार्क शारजाह में है जो फरवरी 2022 में खोला गया था। इस पार्क को करीब दो हजार एकड़ में बनाया गया हैं। लेकिन गुरुग्राम में बनने वाला पार्क 10 हजार एकड़ में होगा। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा है की यह परियोजना वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार और हरियाणा सरकार की एक संयुक्त परियोजना होगी। इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के द्वारा फंड उपलब्ध कराया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment